Man or Great man

22:42 Nayisooch 1 Comments

                                        Man or Great man

 



इन्सान तो बहुत से पर उनमे से कुच्ह ही अलग मानव इतिहास रचते है और वास्तव मे  वही महान इन्सान है.
अक्सर  हम रोजमरा की ज़िन्दगी मे अपने आप की सुनते ही नही है जो की सही नही है अगर धीरुभाई अम्बानी,रिच्रद्र ब्रेन्दसन और माहात्मा गाधी आदि. इसलिए ज़िन्दगी मे अच्च्हे इन्सान बनने के लिय इन लोगो ने बहुत कुच्च्ह किया जिसमे ये कुच्च्ह है.

वासाना का त्याग-   रिच्रद्र ब्रेन्दसन(Richard Brandson) आज विरजन(Virigin) कम्पनी  के मलिक है जिनके पास खुद के रहने के लिये खुद का आईलेन्द है उनकी कम्पनी के खुद हवाई  जाहाज कितने ऐयरपोत पर यातारियो  को लेकर आवगमन करते है पर सुरुआती दिनो मे रिच्रद्र ब्रेन्दसन  ने अपने कुच्च्ह साथियो की मदद से मगजीन कम्पनी खोली थी जिसमे उन्होने लद्कियो को निसुल्क कम्पनी एम्प्लोय
 के तोर पर रखा  जिससे लद्के भी उस कम्पनी मे बिना पेसे के काम करने लगे पर धीरे धीरे कम्पनी के एम्प्लोय काम कम नसा ज्यादा करने लगे और ये पुरी तरह  नसा का अद्द्दा बन गया व कम्पनी पुरी तरह बन्द हो गयी पर उन्होने ने हार नही मानी और  आज वे इस सिखर पर पहुच गये,अगर उन्होने ने वासना का उसी समय त्याग नही किया होता तो वो आज के रिच्रद्र ब्रेन्दसन होते?

सिर्फ़ ध्यान अपने सपने पर- धीरुभाई अम्बानी(Dhirubhai ambani)भारत के जाने माने हस्ती ईनकी कम्पनी जो आज अरबो मे है पर इससे पहले  ये आम इनसान थे और इनके पिताजी आम अद्दापक थे और वे एक कस्बे मे रहते थे वे कम उम्र से हि उन्होने अपने सपने की तरफ़ कदम बदाया उन्होने सुबह घर घर जाकर अखबार  बाता करते और प्राप्त धन का 80% प्रतिशत रहिस होत्ल मे चाय पीने मे खर्च करते थे पर कस्बे के लोगो का मानना कुच्च्ह और ही था उन्हे ये लगता की ये अपना भविशेय बरबाद कर रहा है पर उन्होने सिर्फ़ ध्यान अपने सपने पर दिया महान धीरुभाई अम्बानी बनकर उन्होने बाद मे उन कस्बे के लोगो से कहा कि मै प्राप्त धन का ८०% प्रतिशत रहिस होत्ल मे चाय पीने मे खर्च नही करता था बल्कि बदे आदमी के रहने व उदने बदने का तरीका जानने जाता था अगर धीरुभाई अम्बानी उस समय कस्बे के लोगो के बारे मे सोचा या सुना होता तो वे धीरुभाई अम्बानी भारत के जाने माने हस्ती नही होते इसलिये सिर्फ़ ध्यान अपने सपने पर दिजिये.

Safe Zone का त्याग- दोनल्द तरुम्प(Donald Trump) जो आज जाने माने हस्ती है व आज अरबो के मालिक है पहले वे एक नम्बर के जिद्द्दी प्रवति के इनसान थे ईन्ही कारनो की वजह से उन्होने नेवी ज्वाईन कर ली और वहा के सबसे सख्त कमाद्दर के सबसे अच्च्हे सेनिक बन गये बाद मे उन्होने Safe Zone का त्याग का त्याग कर रियल स्तएत(Real state) के व्यसाय से जुध गये और कदी मेहनत व लगन के बाद आज अरबो के मालिक बन बेथे अगर उन्होने Safe Zone का त्याग नही किया होता तो आज ये दोनल्द तरुम्प नही होते इसलिये अलग करने के लिये Safe Zone का त्याग करना चाहिये.         

1 comments:

Anonymous said...

nice